RATLAM

20 हजार में आओं और एमबीए और एमटेक की डिग्री की पाओं

Published

on

20 हजार में आओं और एमबीए और एमटेक की डिग्री की पाओं
पुलिस ने फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेचने वाले गिरोह को धरदबोचा

गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को झांसे में लेने और उन्हे मात्र 20 से 80 हजार रुपए के बीच एमबीए, एमटेक सहित अन्य डिग्री और डिप्लोमा उपलब्ध कराने का लालच देने वाले एक गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। कोचिंग संस्थानों, कालेजों आदि से भी छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें फोन करते थे और उन्हें डिग्री और डिप्लोमा उपलब्ध कराने का झांसा देते थे।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने देशभर में 20 से 80 हजार रुपये में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेची है। इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाना इलाके के आनन्द शेखर और चिराग शर्मा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों के पास से साल 2000, 2002 तक की पुरानी फर्जी डिग्री और डिप्लोमा भी मिले हैं। ये एक मकान से फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा और डिग्री बेचने का धंधा चला रहे थे। है। पुलिस ने छापा मारकर वहां 85 फर्जी मार्कशीट, सात खाली अंक तालिका शीट, आठ फर्जी मोहर, 33 मोबाइल फोन, 14 कंप्यूटर और 55 सिम बरामद किए हैं।साभार

Trending