12 थाना प्रभारियों पर गिरी पुलिस कप्तान की गाज, लगाया जुर्माना हर दिन सुबह होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में रुटिन की जगह मंगलवार को पुलिस कप्तान ने दिखाए तीखे तेवर
रतलाम. आमतौर पर हर दिन सुबह पुलिस कप्तान जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ ही चौकी प्रभारियों के साथ जिलेभर में घटित घटनाओं और प्रगति के साथ ही दिनभर की उनकी कार्ययोजना पर चर्चा करते हैं। साथ ही उन्हें निर्देश भी देते कि किस केस में कैसे काम करना है।
प्रभारियों के लिए आफत
इससे हटकर मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेसिंग जिले के एक दर्जन थाना प्रभारियों के लिए आफत लेकर आई। इन थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान ने जमकर लताड़ लगाई। जिले के 12 थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली से नाराज पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने इन पर तीन से लगाकर पांच हजार रुपए तक का जुर्माना ठोक दिया।
इन थानों को मिला इनाम
जिले के पांच थाना प्रभारियों को उनकी अच्छी कार्यप्रणाली, समय पर केस का निराकरण और शिकायतों की कमी, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निपटारे के लिए इनाम दिया गया है। इन थानों में स्टेशन रोड, नामली, सैलाना, ताल और जावरा शहर थाना प्रभारी शामिल हैं।
इन्हें मिला अर्थदंड
जिले के 12 थाना प्रभारियों को अर्थदंड की सजा दी गई है। इनमें आईए रतलाम, बिलपांक, शिवगढ़, आईए जावरा, कालूखेड़ा, रिंगनोद, बरखेड़ा, रावटी, बाजना, सरवन, महिला थाना और अजाक थाना हैं। इन पर तीन से लेकर पांच हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया।
इसलिए किया इन पर जुर्माना
– सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने
– पुराने प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने
– थाना क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक से संचालित नहीं करने
– थानों से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं कर पाने
– पीडि़त व्यक्तियों की सुनवाई में लापरवाही बरतना
– अच्छा काम करने वालों को पुलिस कप्तान ने पुरस्कार भी दिया