Big News: PFI के ठिकानों पर NIA की देशभर सहित MP में रेड, एमपी के PFI प्रमुख अब्दुल करीम सहित 4 गिरफ्तार, इसमें 3 उज्जैन और एक इंदौर से शामिल
भोपाल। पीएफआई (PFI) के ठिकानों पर एनआईए की देशभर में छापेमार कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में हुई एनआईए ने रेड की कार्रवाई की है। एनआईए ने पीएफआई के मध्यप्रदेश के स्टेट लीडर्स को हिरासत में लिया है। 4 लीडर्स को मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर से एनआईए ने हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार PFI के आतंकवादी संगठनों से कनेक्शन को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की है। टेरर फंडिंग को लेकर रेड की गई है। मध्यप्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य भी बरामद किया गया है।
मध्यप्रदेश से पकड़े गए आरोपी
एनआईए ने मध्यप्रदेश के PFI प्रमुख अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा मोहम्मद खालिद छीपा को भी गिरफ्तार किया गया है।इंदौर से अब तक 2 गिरफ्तारी