झाबुआ

झाबुआ के वार्ड क्र.5 में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल के पक्ष में निकाली गई जनसंपर्क रैली…

Published

on

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर प्रत्याशी के साथ दी घर-घर दस्तक
भाजपा को जीत दिलाने हेतु कमल का बटन दबाने के लिए किया जा रहा अनुरोध
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पदाधिकारी भी कमान संभालते हुए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे है। शहर के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में धुआधार जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार चल रहा है। इस दौरान प्रतिदिन पार्टी प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक और युवा कार्यकर्ताजन तथा मातृ शक्तियां भी निर्वाचन नामावली के अनुसार डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहीं है। इस दौरान वार्डों के रहवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील करते हुए, पार्टी के चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाने हेतु अनुरोध भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में शहर के वार्ड क्र. 5 में 22 सितंबर को शाम 4 बजे से राजवाड़ा चौक देव धर्मराज मंदिर से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल द्वारा मंदिर मे भगवान का आर्शीवाद लेने एवं दर्शन करने के बाद यहां से जनंसपर्क अभियान आरंभ हुआ। मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु अपील की जा रही है.। जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय , भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल मंत्री राजेश थापा एवं किशोर भाबर, मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया, कमलेश पटेल, राजेश मेहता, पीयूष पटेल, सुशील शर्मा , बंटी बृजवासी ,घनश्याम पटेल, नरेंद्र जैन ,अंतिम जैन , पत्रकार राधेश्याम पटेल सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं ने वार्ड के लक्ष्मीबाई मार्ग, तेलीवाड़ा , राधा कृष्ण मार्ग,. रुनवाल बाजार आदि क्षेत्रों मे भ्रमण करते हुए घर-घर जाकर रहवासियों से संपर्क साधकर व भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल द्वारा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ कमल के निशान पर बटन दबाकर विजय बनाने हेतु आह्वान किया है । वही साथ में नारी शक्तियों द्वारा भी महिला मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है । सभी ने पार्टी का दुपट्टा पहनकर वार्ड में कमल का फूल खिलाने हेतु रहवासियों से अनुरोध किया गया।

Trending