झाबुआ

सीएम की सभा से पहले शहर से दो बाइक हुई चोरी…..

Published

on

झाबुआ- झाबुआ शहर में पुलिस की लचीली कार्यप्रणाली का ताजा उदाहरण हमें विगत सप्ताह देखने को मिला , जहां पुलिस कोतवाली थाना पर कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के आपसी विवाद को लेकर पुलिस कोतवाली थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और उनमें से एक छात्र ने एसपी को फोन लगाकर संपूर्ण घटना की सूचना दी । लेकिन अपने अमर्यादित शब्दों के कारण सीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था । वही आज फिर झाबुआ शहर में पुलिस की निष्क्रियता के कारण शहर से दो बाइक चोरी होने की सूचना मिली है जानकारी अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 13 किशनपूरी के निवासी कैलाश भूरिया वाहन क्रमांक MP 45 M- 4325 और शंकर भूरिया MP45 M- 9039 विगत रात्रि अपने घर पर रखी थी सुबह जब इन दोनों ने अपने घर पर वाहन को देखा तो दोनों ही घर पर वाहन नहीं मिले । आसपास सभी दूर तलाश करने पर भी वाहन का पता नहीं चला । उनमें से एक वाहन चालक की नंबर प्लेट पास ही के नाले पर भी मिली । इस तरह की चोरी की घटनाओं से पुलिस की गश्त प्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगे हुए हैं । दोनों ही आवेदक अब पुलिस कोतवाली पर एफ.आई.आर के लिए जाने की बात कह रहे हैं । देखना यह दिलचस्प होगा कि झाबुआ पुलिस एफ.आई.आर लिखती है या फिर आवेदन लेकर जांच की बात कहती है । लेकिन आज सीएम साहब की सभा है पता नहीं प्राथमिकी कब दर्ज की जाएगी । इसके अलावा भी शहर में नपा चुनाव को देखते हुए कई सटोरिए सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं तथा प्रत्याशियों की हार-जीत पर लाखों के दांव भी खेल रहे हैं। इसके अलावा विगत कई माह पूर्व कई जिलों में असामाजिक और गुंडा तत्वों को चिन्हित कर , उनकी संपत्ति पर कार्रवाई की गई थी । लेकिन हमारे झाबुआ जिले की पुलिस को तो ऐसे कोई भी असामाजिक तत्व या गुंडा तत्व आज तक नहीं मिले या नजर ही नहीं आ रहे हैं। वाह झाबुआ पुलिस ।

Trending