झाबुआ

मालवा लाइव बड़ी खबरजानिए वर्ड क्रामक 5 के क्या हो सकते है समीकरण

Published

on

जानिए वर्ड क्रामक 5 के क्या हो सकते है समीकरण

कोंन होगा थांदला के इस बहुचर्चित वार्ड का विजेता

कहा तक असर डालेंगे जातिगत समीकरण

थांदला मे आज मतदान शुरु हुआ दोपहर 2 बजे तक 527 वोट मे से लगभग 325 वोट डल चुके है और लगभग 400 के आस पास वोट आने की संभावनाए है।
बात की जाए इस बहुचर्चित वार्ड की तो जातिगत समीकरणों के आधार पर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे मुकर्रम भाई बोहरा मैदान मे और तो कोंग्रेस से पूर्व परिषद उपाध्यक्ष कद्दावर नेता मनीश बघेल तो दूसरी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष युवा समर्थ मैदान है।
हलाकि देखा जाए तो बोहरा बाहुल्य वार्ड होने से आजादी के बाद से आज तक भाजपा इस वार्ड मे अपना खाता नहीं खोल पाई है और साथ हि 1 बार तो कोंग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।
हलाकि इस बार माहौल कुछ अलग सा बना हुआ है,मतदाता भी असमंजस मे है ।

Trending