झाबुआ– झाबुआ के 18 वार्डों में 27 सितंबर, मंगलवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक कुल 34 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया हुई। कुल 62 अभ्यार्थी इस बार चुनावी मैदान में है। झाबुआ में कुल मतदाताओं की संख्या 30 हजार 827 है। जिसमें 15 हजार 665 पुरुष मतदाता एवं 15 हजार 158 महिला वोटर शामिल है । शहर के सभी वार्डों में धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई । शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त होने पर झाबुआ शहर में 61. 84% मतदान हुआ । वही राणापुर में 76 .23 प्रतिशत , थांदला में 75.12% व पेटलावद में 78.20% मतदान हुआ । इस प्रकार जिले का मतदान प्रतिशत रहा 69 .46 मतदान हुआ । मतदान प्रक्रिया में प्रथम बार वोटिंग करने वाले युवा पीढ़ी नजर आई , तो बुजुर्ग भी मतदान के लिए निकले , वहीं महिला वर्ग भी धीरे-धीरे घरों से निकालकर मतदान के लिए पहुंच रही है । वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रथम बार मतदान करने आई कृतिका गादीया का कहना है लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर मुझे बहुत खुशी मिली है तथा कि शहर के विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है । विकास याने शहर में सुव्यवस्थित रोड व्यवस्था हो , पेयजल की उपलब्धता हो तथा शहर में गार्डन हो और सुरक्षा व्यवस्था भी हो । साथ ही साथ शहर के बस स्टैड कि सुनियोजित विकास हो । शहर में व जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई । मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रुझानों का दौर शुरू होगा तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि प्रक्रियाओं के लिए भी नए-नए समीकरण सुनने को मिलेंगे ।
झाबुआ 61.84 राणापुर 76.23 थांदला 75.12 पेटलावद 78.20 कुल जिले का मतदान प्रतिशत 69.46रहा