अलीराजपुर में 67.4, चन्द्रषेखर आजाद नगर में 75.7 एवं जोबट में 75.7 प्रतिषत मतदान हुआ ।
अलीराजपुर – नगरीय निकाय निर्वाचन आम निर्वाचन 2022 के तहत आज अलीराजपुर, जोबट एवं चन्द्रषेखर आजाद नगर के वार्डों हेतु पार्षद पद के लिए मतदान हुआ। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद अलीराजपुर के 18 वार्ड, चन्द्रषेखर आजाद नगर एवं जोबट के 15-15 वार्डों के पार्षद पद हेतु मतदान हुआ। सुबह से मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान हेतु मतदाताओं के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 5 बजे तक अलीराजपुर में 65.2 प्रतिषत महिला एवं 69.7 पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 67.7 प्रतिषत मतदान हुआ। चन्द्रषेखर आजाद नगर में 72.2 प्रतिषत महिला एवं 79.3 प्रतिषत पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां कुल 75.7 प्रतिषत मतदान हुआ। जोबट में 72.4 प्रतिषत महिला एवं 79.2 प्रतिषत पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां कुल 75.7 प्रतिषत मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने अलीराजपुर, जोबट एवं चन्द्रषेखर आजाद नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। तीनों नगरीय निकायों में शांति पूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो इसके लिए अलीराजपुर में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, जोबट में एसडीएम श्री डीएन सिंह, एसडीओपी श्री नामदेव, चन्द्रषेखर आजाद नगर में एसडीएम सुश्री किरण आंजना सहित अन्य अधिकारीगण ने मतदान केन्द्रों का दिनभर नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तीनों नगरीय निकाय में मतदाताओं ने पूरे उत्साह से मतदान प्रक्रिया में सहभागिता की। युवाओं, बुजुर्गों, महिला एवं पुरूषों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया ।