RATLAM

किसान भाइयों से अपील

Published

on

रतलाम 27 सितंबर 2022/ कृषि उपज मंडी समिति सचिव रतलाम द्वारा समस्त कृषक भाइयों को सूचित किया गया है कि विश्वसनीय सूत्रों से मंडी प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति बिना लाइसेंस के गांव घर जाकर किसानों से सीधा संपर्क कर उनको अधिक भाव का लालच देकर सोयाबीन, गेहूं, चना, प्याज, लहसुन आदि खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों को सूचित किया गया कि यदि अपनी कृषि उपज अपने घर से ही विक्रय करना है तो संबंधित व्यक्ति से मंडी के लाइसेंस की जानकारी ली जाए तथा व्यक्ति के बारे में पूर्ण रूप से पूछताछ किए जाने के उपरांत कृषि उपज सोदा पत्रक के माध्यम से ही विक्रय कर उसी दिन नगद भुगतान प्राप्त करें एवं पक्का बिल प्राप्त करने के उपरांत गांव या घर से कृषि उपज विक्रय करना सुनिश्चित करें। अधिक भाव का लोभ लालच देकर खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी मोबाइल नंबर- 9993159764 श्री अमर सिंह गहलोत सहायक उप निरीक्षक मंडी रतलाम को सूचित कर सकते हैं।

Trending