आगर-मालवा, 27 सितम्बर/ जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान में 29 सितम्बर 2022 को प्रदेश व्यापी ओद्योगिक कलस्टर विकास सम्मलेन के साथ रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन जिला आगर मालवा में किया जा रहा है | उक्त कार्यक्रम के साथ जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन समय 10.30 बजे से 2.00 बजे तक किया जा रहा है| रोजगार मेले में मिटकोन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमि अमरावती, एलआईसी आगर, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र आगर, एमपीकान लिमि. भोपाल, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा लि इंदौर, उस्रा फाउन्डेशन, सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, विनायक वे प्रा. लिमि. आगर, संस्कार स्कूल आगर, इंडिगो सेफ प्रा. लिमि. शिवपुरी, चेक मेट सर्विसेस प्रा.लिमि. गुजरात एवं स्टार हेल्थ आगर आदि नियोजकों के उपस्थित रहने की सहमती प्राप्त हुई है उक्त नियोजको के द्वारा सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड टेलीकालर एवं विभिन्न पद, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, ओउट्सोर्स हेतु कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर आदि पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार लिया जावेंगा | मेले में न्यूनतम 8th, 10th, 12th, आई टी आई पास, स्नातक स्नात्तकोत्तर, एम काम पास आदि योग्यताधारी आवेदक , उम्र 18 से 30 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है | जिले के बेरोजगार युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे 29 सितम्बर, को प्रात: 10:30 बजे से 2:00 बजे तक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 01 फोटो आदि समस्त दस्तावेजो के साथ रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है | साथ ही रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, शहरी आजीविका मिशन समूह, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं उद्यम क्रांति योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है |