जोबट – मे 75:7 प्रतिषत मतदान नगर निकाय निर्वाचन के तहत चाॅक-चोबंद व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मंगलवार को छुट-पुट घटनाओ को छोड़कर मतदान शांतिपुर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान शहरी क्षैत्र मतदाताओ मे मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। युवा एवं बुर्जुगो मतदान प्रक्रिया मे बढ-चढकर हिस्सा लिया। मतदाताओ ने वार्ड उम्मीदवारो के भाग्य का फेसला ईवीएम मशीन मे मत देकर बंद कर दिया। अब जनता-जर्नादन का जनादेश आगामी 30 सितंबर गुरुवार को आएंगा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे तक जोबट मे 75:9 प्रतिषत मतदान हुआ है। इधर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद व सजंग रहा। शांतिपुर्वक मतदान को लेकर प्रशासन सहित राजनैतिक दलो ने मतदाताओ का आभार माना है ।
मतदान को लेकर लोगो मे रहा उत्साह
जोबट नगर के वार्ड 15 मे हुए चुनाव मे इस बार कुल 47 उम्मीदवार चुनावी मेदान मे थे। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाताओं में सुबह से मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा था। युवा, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग सभी ने बढ-चढकर मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह-सुबह मतदान केंद्रो मे कुछ खास भीड नजर नही आई। सुबह 10 बजे बाद शहरी क्षैत्र के मतदाताओ मे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगना प्रारंभ हो गई थी। सभी ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ लंबी-लंबी कतारें होने के बावजूद अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर SDM देवकी नंदन एवं तहसीलदार आलोक वर्मा नायाब तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल और SDOP नीरज नाम देव थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी प्रत्येक मतदान केन्द्र की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं तथा मतदान की स्थिति का जायजा लिया। मतदान कंेद्रो पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए प्रशासन द्वारा व्हील चैयर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी ।
हार-जीत को लेकर चोराहो पर चर्चाऔ का दौर शुरू
उल्लैखनिय हे कि वार्ड प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन मे बंद हो गया। आगामी 30 सितंबर को मतगणना के बाद प्रत्याषियों के हार-जीत का फैसला होगा । मतदान के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर चैराहो पर इन दिनो चर्चाऔ का दौर शुरू हो गया है। चाय कि दुकान हो या पान की दुकान या फिर हौ चैराहो हर तरफ चुनाव कि चर्चा चल रही है और वार्ड मे हार-जीत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। इसी बिच कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य वार्ड प्रत्याषियो ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए है। बहरहाल अफवाहो और चर्चाओ के बिच चुनावी उंट किस करवट बेठैगा यह तो आगामी 30 सितंबर को ही पता चलेंगा….? तब तक के लिए आप सब इंतजार किजिए ।