झाबुआ 28 सितम्बर, 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना दिनांक 30 सितम्बर 2022 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री महेषचन्द्र चौधरी (सेवा निवृत आई.ए.एस) के सहयोग के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार एक से अधिक निकाय में गणना होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सहायक प्रेक्षक नगरीय निकाय थांदला डॉ. आई.एस तोमर (मो.9425188028) वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, नगरीय निकाय पेटलावद श्री शादाब सिद्दीकी (मो.9827266445) जिला आबकारी अधिकारी एवं नगरीय निकाय रानापुर श्री उमेष बनोधा (8305913291) प्रार्चाय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यु.टी.आई झाबुआ को नियुक्त किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री महेषचन्द्र चौधरी द्वारा नगरीय निकायों में नियुक्त सहायक प्रेक्षको की बैठक ली गई। सहायक के रूप में उपस्थित रह कर गणना के प्रत्येक चक्र के गणना परिणामों की जांच कर एक प्रति अभिलेख मे रखेगें। इसी प्रकार नगरीय निकायो के रिटर्निग आधिकारी की निर्देषिका के अध्याय 14 मतगणना की प्रकिया की कंडिका 4.13 के बिंदु क्रमांक 2 में प्रेक्षकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही भी इन सहायक अधिकारियों द्वारा की जाना है। इस संबंध में सांय 6ः00 बजे सर्किट हाउस में बैठक ली गई। गणना के दौरान किसी प्रकार विसंगति या अप्रिय घटना की तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक को अवगत करायेगें।