झाबुआ 28 सितम्बर, 2022। नशामुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला मास्टर ट्रैनर का प्रशिक्षण वीडियों कॉन्फ्रेसिंग (वर्चूअल) के माध्यम से किये जाने हेतु दिनांक 28 सितम्बर को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग हॉल में आयोजित की गई। प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति हेतु दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया जायेगा। जिसके अंतर्गत नशामुक्ति अभियान हेतु सभा आयोजित की जायेगी एवं नशामुक्ति के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगे। यह आयोजन अनुभाग स्तर, जनपद स्तर, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर, सभी वार्डों में आयोजित होंगे। यह आयेजन 02 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 नवम्बर तक निरन्तर चलेंगें। आयोजन में वित कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें जिला स्तरीय समितियों के द्वारा सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, अशासकीय संस्थओं तथा धर्म गुरूओं द्वारा प्रस्तावित नवाचार को भी जोडा जायेगा। वर्तमान में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों एवं नशामुक्ति हेल्प लाईन 14446 द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में आज उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, जिला समनवयक जन अभियान परिषद श्री भीमसिंह डामोर, समग्र अधिकारी नगरपालिका झाबआ कुमारी निधि ठाकुर, अधीक्षक बाल संप्रेषण ग्रह श्री छगनसिंह बामनिया, अधीक्षक सामाजिक न्याय विभाग श्री गजेन्द्रसिंह पवार, कुमारी कनका बामनिया पेटलावद, कलाकार श्रीमती कुसुम भूरिया, श्री खुशालसिंह गुण्डिया, महिला बाल विकास से कुमारी मनिषा परिहार आदि उपस्थित थे।