रतलाम 28 सितम्बर 2022/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रतलाम की 73 वीं साधारण सभा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में नवीन कलेक्टोरेट परिसर में सम्पन हुई। जिसमें कलेक्टर द्वारा बैंक की प्रगति का प्रतिवेदन सम्माननीय सदस्यों के समक्ष रखते हुए कहा कि बैंक के एन.पी.ए. की वसूली हेतु सभी सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन द्वारा बैंक का वार्षिक लेखा-जोखा तथा वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई जिसमें ऋण वितरण हेतु रू. 73000.00 लाख का, अमानतों हेतु रू. 83708.00 लाख एवं वसूली हेतु रू. 88 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया। श्री जैन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बैंक द्वारा 218.90 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। बैंक की वर्तमान अंशपूंजी 4481.78 लाख एवं अमानतें 63293.28 लाख तथा बैंक की कार्यशील पूंजी 92349.98 लाख है। इस वर्ष बैंक की वसूली 78.04 प्रतिशत रही है। इस वर्ष भी सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। बैंक प्रदेश के चुनिंदा सफल सहकारी बैंको में होकर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। श्री जैन द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दर 6.25 प्रतिशत् 26.09.2022 से लागू की गई है तथा वरिष्ठ नागरिको को 1 प्रतिशत् अतिरिक्त व्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
आमसभा को बैंक प्रतिनिधि श्री देवेन्द्रकुमार शर्मा, श्री सूर्यनारायण उपाध्याय, श्री सोभागमल कोठारी, श्री सत्यनारायण झाला ने भी संबोधित कर अपने सुझाव दिये जिस पर आगामी वर्ष में कार्यवाही की जावेगी। बैठक के पश्चात् बैंक शाखाओं एवं संस्थाओं में विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिये कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।