अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में फिजियोथेरेपी उपचार प्रारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भौतिक चिकित्सा पद्धति (फिजियोथेरेपी ) प्रारंभ ।


अलीराजपुर – जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भौतिक चिकित्सा पद्धति (फिजियोथेरेपी ) का संचालन 07 सितंबर 2022 से किया जा रहा है जिसके द्वारा कई असाध्य बीमारियां जैसे लकवा, साइटिका, गठिया, जोड़ों का दर्द ,मांसपेशियों की जकड़न, ऑपरेशन के बाद आई विकृति का उपचार फिजियोथैरेपी पद्धति के द्वारा किया जा रहा है। डॉक्टर प्रकाश ढोके सिविल सर्जन सर ने बताया है की डॉ0 महेश कुमार बनाकर एवं अमर सिंह चौहान के द्वारा जिला चिकित्सालय में फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति के द्वारा आधुनिक मशीनों से एवं एक्सरसाइज थैरेपी के माध्यम से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। फिजियोथेरेपी का लाभ कोई भी ले सकता है। यह जोड़ों मांसपेशियों हड्डियों के साथ-साथ हृदय और मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखती है। यह पद्धति शारीरिक समस्याओं का नियंत्रण करने और उन्हें स्वस्थ रखने में कारगर है। इसके द्वारा रोगी का दर्द कम या बिलकुल समाप्त हो सकता है। शारीरिक विकृतियो में मांसपेशियों में लचीलापन लाकर यह शक्ति स्थापित करती है, एवं जोड़ों की जकड़न समाप्त होकर उनकी गति एवं सीमा सामान्य हो जाती है। साथ ही शरीर की ऊर्जा एवं सहनशीलता भी बढ़ती है ।

Trending