झाबुआ

यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को चौक चौबंद करने का प्रयास…..

Published

on

झाबुआ – शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर दिन-ब-दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी तथा वाहन चालकों द्वारा मनमानी पूर्वक अपने वाहनों को यहां-वहां पार्क कर आवागमन को अवरूद्ध किया जा रहा था । यातायात विभाग द्वारा सर्वप्रथम शहर के राजवाड़ा चौक और बैंक ऑफ बड़ौदा के आसपास के खड़े तितर-बितर वाहनों को सुव्यवस्थित खड़ा किया गया । तथा बैंक में आने-जाने वाले वाहन चालकों को वाहनों को एक लाइन में खड़ा करने की समझाइश दी । साथ ही शहर के राजवाड़ा चौक पर खडे चार पहिया वाहनों को वहां से हटाकर आवागमन सुलभ बनाया गया । इस दौरान कई बार वाहन चालकों ने यातायात कर्मी से बहस भी की तथा अपने वाहनों को न हटाने की बात भी कही । लेकिन यातायात पुलिस द्वारा समझाईश के बाद वाहन चालकों ने अपने वाहन हटा लिए और आवागमन को धीरे-धीरे सुलभ बनाया । शहर के बस स्टैंड स्थित छत्री चौक पर भी तितर-बितर वाहनों से आवागमन अवरुद्ध हो रहा था जिसको लेकर विभाग द्वारा सक्रियता पूर्वक वाहनों को एक लाइन में खड़ा कर यातायात को सुलभ बनाया गया । और वाहन चालकों को पार्किंग स्थानों पर ही वाहन को पार्क करने की समझाइश भी दी । यातायात पुलिस द्वारा लगातार शहर के यातायात को सुचारू करने का प्रयास भी किया जाता है । लेकिन कई वाहन चालक अपनी मनमानी के कारण व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं कई बार अपने छोटे-छोटे कामों के लिए वाहनों को रोड पर खड़ा कर चले जाते हैं और बाद में विवाद करते हैं । जिससे जाम भी लगता हैं और पैदल चलने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसके अलावा शहर के जेल चौराहे पर भी तितर-बितर खड़े वाहनों को एक साइड खड़ा किया गया , जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो । शहर में सबसे बड़ी दिक्कत चार पहिया वाहनों का शहर के सकरे बाजारों में आसानी से प्रवेश करने पर जाम लगता है और कई बार विवाद भी होते हैं । इसको लेकर जिला प्रशासन को कुछ कड़े निर्णय लेना चाहिए, जिससे बाजारों में पैदल चलने वाले आमजनों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और यातायात भी सुगम रहे ।

Trending