अलीराजपुर

अलीराजपुर – रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को वर्चुअली सुना और देखा गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ, हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया ।

हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान के संबोधन को वर्चुअली सुना गया ।


अलीराजपुर – प्रदेष व्यापी रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को बुधनी से मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा प्रदेष सरकार युवाओं का रोजगार प्रदान करने के लिए विषेष प्रयास कर रही है। प्रदेष में प्रतिमाह रोजगार दिवस के माध्यम से बडी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। नौकरियों, व्यवसाय, औद्योगिक इकाईयां, स्वरोजगार इकाईयां स्थापित करते हुए युवाओं को रोजगार के माध्यम से जोडने के लिए प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कई औद्योगिक इकाईयों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। अलीराजपुर में कार्यक्रम को वर्चुअली सुना और देखा गया। कार्यक्रम में विधायक अलीराजपुर प्रतिनिधि श्री खुर्षीद अली दीवान एवं अन्य अधिकारीगण ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य रोजगार मूलक योजनाओं के ऋण, सीसीएल आदि के 819 स्वीकृत प्रकरणों में से 1469 लाख रूपये के 800 प्रकरण के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित हुए ।

Trending