मध्यप्रदेश अधिकारी कंर्मचारी संयुक्त मोर्चा जो प्रदेश के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का सयुक्त मंच है। मोर्चे द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति सहित विभिन्न मांगो को लेकर दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के सभी जिलों में उपवास आंदोलन किया जा रहा है। झाबुआ जिले में यह आंदोलन अंबेडकर पार्क झाबुआ में दिनांक 02 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे से प्रांरभ होगा। म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष गजराज दातला ने बताया कि मोर्चा के समस्त घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी इस उपवास आंदोलन में शामिल होकर, पुरानी पेंशन बहाली, पदोंन्नति, संविदा, स्थायी कर्मी, आउटसोर्स संवर्ग के नियमितिकरण, लिपिक, नर्स, पटवारी, पुलिसकर्मी की वेतन विंसगति, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वनसुरक्षा श्रमिक के नियमितिकरण, पेंशन, गुरुजी संवर्ग कों प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता, नवीन अध्यापक शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, का लाभ, नियमित शिक्षकों को पदनाम, पंचायत सचिवों एवं स्थाई कर्मी को सातवां वेतनमान का लाभ, कोटवार संवर्ग को नियमितिकरण का लाभ, आशा कार्यकर्ता को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय, भृत्य संवर्ग को कार्यालय सहायक पदनाम करने सहित विभिन्न न्यायोचित मांगो को लेकर आंदोलन मे अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।