अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का किया सम्मान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

वृद्धजनों का सम्मान करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।
वृद्धजनों का सम्मान करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन एवं सामाजिक न्याय नोडल अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर ।
वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा समारोह पूर्वक कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में वरिष्ठजनों द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अलीराजपुर श्रीमती संस्कृति जैन द्वारा की गई। विषेष अतिथि एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन थे। कार्यक्रम में वृद्धजनों का कलेक्टर श्री सिंह व सी.ई.ओ जिला पंचायत श्रीमती जैन द्वारा पुष्पहार, शाल व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वृव्द्धजन इस देश की सांस्कृतिक निधि है। जिनका मान सम्मान और संरक्षण हम युवाओं का दायित्व है। उन्होने वृद्धजनों से आग्रह किया कि उन्हें यदि पेंषन, राषन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि की उपलब्धता में किसी भी तरह की परेषानी हो तो वे किसी भी समय संपर्क कर सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जैन ने वृद्धजनों के सुखद, स्वस्थ्य एवं दीर्घायू की कामना करते हुए कहा कि वृद्धजनों हेतु शासन द्वारा निर्धारित योजनाओ का लाभ लें यदि लाभ मिलने में कोई भी समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराए। वृद्धजनों माता-पिता के भरण पोषण के अधिनियम संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग नोडल अधिकारी एवं एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए वृद्धजनों का सम्मान किया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन ने क्षैत्रीय भाषा में शासन द्वारा वृद्धजनों के हितार्थ टोल फ्री नंबर 14567 के बारे मे विस्तार पूर्वक समझाइश देकर उनके स्वास्थ्य, भरण-पोषण, चिकित्सा उपकरणों, ट्राईसिकल, हियरिंग हेड आदि के बारे में जानकारी प्रदाय कर लाभांवित होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मनीष डावर, श्री अलताफ खॉन, श्रीमती उषा जोषी एवं श्रीमती मीना डावर का सहयोग रहा ।

Trending