झाबुआ

कन्या भोज संपन्नदीपों से शृंगारित संधारित हो रही दीप मालिक—

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)- भक्त मलूक दास द्वारा स्थापित प्राचीन दीप मालिका नरसिंह ऋषभदेव मंदिर प्रांगण के सामने स्थित कालिका माता मंदिर प्रांगण में सप्तमी के अवसर पर परंपरागत कन्या भोज का आयोजन नरसिंह भक्त मंडल के तत्वावधान में किया गया l
इस अवसर पर 551 से अधिक कन्याओं का भोज एवं कन्या पूजन मंडल के संरक्षक नारायण भट्ट संयोजक अशोक अरोरा व निर्वाचित पार्षद श्रीमती भूमिका आशीष सोनी, श्रीमती लक्ष्मी सुनिल पणदा, श्रीमती ज्योति राठौर,समाजसेवी सचिन सोलंकी ,जितेंद्र कन्हैयालाल संजय भाबर ,जानकीलाल  राठौड़ ,श्रीमंत अरोड़ा द्वारा किया गया  l मुकेश  पंचाल, कालू प्रजापत,चंद्रकांता धानक आदि ने कन्या पूजन का लाभ लेते हुए अपनी सेवा दी l
कार्यक्रम में दिनेश नागर , विनीत शर्मा ,राकेश सोनी, निलेश गढ़वाल ,भरत कसेरा ,डॉ.सागर मित्रा , विनोद तंबोली का विशेष सहयोग रहा l

*151 दीपों से प्रतिदिन जगमग आ रही दीप मालिका*

अंचल की एकमात्र प्राचीन दीप मालिका जो कि थांदला कुशलगढ़ राज्य मार्ग के मध्य प्राचीन नरसिंह ऋषभदेव मंदिर प्रांगण में स्थित है नवरात्रि के अवसर पर नरसिंह भक्त मंडल के तत्वावधान में प्रतिदिन 151 दीप के अर्पण के साथ पूर्ण रूप से जगमगा रही है l इस अवसर पर श्रद्धालुओं का दर्शनार्थ है तू ताता लगा रहता है l प्रतिवर्ष श्रद्धालु अपने श्रद्धा आस्था विश्वास के साथ दीप मालिक प्रज्वलित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करते हैं l

Trending