झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने संजीवनी हेल्थकेम्प की व्यवस्थाओ का जयजा लिया एवं आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

अधिकारियों को किया निर्देशित ।
शिविर में ग्रामीण जनों से चर्चा करती श्रीमती सिंह ।
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221003-WA0058.mp4
देखिए क्या कहा कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह ने ।


झाबुआ – आज दोपहर पश्चात कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत मोहनपुरा एवं ग्राम पंचायत हडमतियां में आयोजित संजीवनी हैल्थकेम्प की व्यवस्था का जायजा लिया एवं विभागों के प्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही से रूबरू चर्चा की , ग्राम पंचायत मोहनपुरा की सरपंच श्रीमती लीलाबाई मेडा एवं ग्राम पंचायत हडमतियां के सरपंच श्रीमती संगु निनामा से चर्चा की एवं लम्पी वायसर के संबंध में जागरूकता के लिए तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की। आयुष्मान कार्ड की प्रगति का जायजा लिया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं जिसमें राशन, पेंशन, उज्जवला गैस कनेक्शन के संबंध में ग्रामीणों से व्यवस्था के संबंध चर्चा की ।

Trending