बड़ी खट्टाली । शारदीय नवरात्रि के तहत आयोजित नौ दिवसीय गरबो का रंग धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। माताजी के मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। गरबा पंडालों की आकर्षक सज्जा हर किसी को आकर्षित कर रही है। शाम ढलते ही पंडालों में गरबे की धुन सुनाई देने लग जाती है।
नवरात्रा के आठवे दिन अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली व आसपास के ग्रामीण इलाकों में देर रात तक गरबा पंडालों में उमंग उत्साह से थिरक रहे कदम। अम्बे माता मंदिर प्रांगण में व चारभुजा गरबा प्रांगण में चकाचौंध रोशनी से जगमग गरबा प्रांगण पर माता के भक्तों ने जमकर गरबे खेले। जिसमे महिलाएं, युवक, युवतियां एवं नन्हे बालक- बालिका भी ड्रेस कोड में गरबा खेल रहे है। वही आसपास के लोग भी गरबा देखने यहां पर पहुंच रहे है।
रंग बिरंगे परिधानों में गरबा की धूम – ग्रामीण क्षेत्रो में रंग बिरंगे परिधानों में देर रात तक गरबों की प्रस्तुति दे रहे हैं। क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान गरबा उत्सव की धूम मची हुई है। राजस्थानी, गुजराती व आदिवासी वेशभूषा में सज धजकर युवक-युवतियां की टोलियां गरबा प्रस्तुति से माता की आराधना करने में जुटी हुई हैं।