गुजरात के दाहोद जिल्ले का खरेडी गांव की ठक्करबापा विद्या विहार स्कूल में पोस्को एक्ट की विस्तृत जानकारी क्लब के सचिव हीरालाल सोलंकी ने दी एवम 18 साल के कम उम्र वाले छात्र -छात्राओं को इससे बचने के लिए जानकारी , समझदारी और अगमचेती बताया गया। रोटरी का माह सितंबर -22 को बेसिक एज्युकेशन एवम लिटरेसी घोषित किया गया है उस संदर्भ में स्कूली छात्र -छात्राओं जो साल -2022 में स्कूल में कक्षा 12 वी में प्रथम प्रितीबेन मावी,कल्पना बेन मकवाना, द्वितीय अजीता बेन निमचिया ओर कक्षा 10 में प्रथम अमीतकुमार जादव, द्वितीय अर्जुनभाई संगाड़ा को प्रमाण पत्र एवम स्कूल के बेस्ट शिक्षक का मिशन बिल्डर एवोर्ड भाविनभाई गांगोड़ा को देकर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के प्राचार्य अमितकुमार निनामा ने अतिथियों का शब्दो से स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने, मार्ग दर्शन देने के लिए वीना बेन पलास , हुसैनभाई मुलामीठा एवम सहायक गवर्नर शांतिलाल पटेल ने सहयोग प्रदान किया। रोटरी क्लब के सदस्य रतन सिंह बामनिया ने स्कूली बच्चो को अच्छी पढ़ाई करके परिवार,समाज का नाम रोशन करने हेतु आहवान किया गया अंत , में सभी का आभार प्रगट करके कार्यक्रम की समाप्ति की गई।