झाबुआ

वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोडा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

Published

on

15 से अधिक युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान


थांदला (वत्सल आचार्य) –वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंदन अरोडा की प्रथम पुण्यतिथि पर थांदला में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूवार को हुआ। इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। रक्तदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में 15 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अहिरवारऔर गौरव अरोडा ने बताया कि पिछले वर्ष ह्रदयाघात के चलते झाबुआ जिले में पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ स्व. अरोडा का महाप्रयाण हो गया था। उनकी स्मृति में युवाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। स्व. अरोडा ने अपने जीवन काल में कई स्वास्थ्य शिविरों का सफल व्यवस्थापन कर अनेक रोगियों को लाभ दिलवाया है। ऐसे में उनकी स्मृति में रक्तदान से बढ़कर कोई और सेवा नहीं हो सकती थी। इसी बात से प्रेरित होकर युवाओं ने इस रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक भागीदारी दी। इस आयोजन में मुकेश अहिरवार, गौरव अरोरा, धर्मेंद्र पंचाल, निखिल जैन, यशदीप अरोरा, केके व्यास, बलराम राठौड़, हरीश पंचाल, सचिन ब्रजवासी,कैलाश परिहार,रवि प्रजापत,भगवती ब्रजवासी, मुकेश ब्रजवासी, शनि मोटवानी,मुकेश भूरिया,सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर मानव जीवन की मुस्कुराहट को बरकरार रखने में मदद की। रक्तदान शिविर में आत्माराम शर्मा ने सेवाएं देकर सरहानीय काम किया।

Trending