झाबुआ – नवरात्रि पर्व के दौरान गाड़ी पार्किंग की बात को लेकर पुलिसकर्मी मनोज बेच नं 923 द्वारा आवेदक के साथ दादागिरी की गई व अभद्रता भी की गई । जिसको लेकर आवेदक ने जयस संगठन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस कप्तान को उक्त पुलिसकर्मी द्वारा की गई की अभद्रता की जांच कर ,कार्रवाई हेतु निवेदन किया.।
जानकारी देते हुए आवेदक ने जितेंद्र पिता गब्बूसिंह डांगी ने आवेदन मे बताया कि नवरात्रि पर्व के आखिरी दिन 4 अक्टूबर वह.और उसका परिवार महाकाली माता मंदिर ( रामकुल्ले नाले के पास) में दर्शन करने गया था । तब मैंने दो पहिया वाहन को एक साइड में पार्क किया था । लेकिन वहां उपस्थित पुलिसकर्मी मनोज बेच नं 923 ने वाहन पार्किंग की बात को लेकर मुझे कहा कि वह मेरी खाल उखेड़ देगा व जेल में डालने की बात भी कही व गंदी गंदी गालियां भी दी व अपशब्दों का प्रयोग किया । साथ ही साथ मेरी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । साथ ही साथ उक्त पुलिसकर्मी से मेरी जान को भी खतरा है । उक्त आशय का आवेदन लेकर आवेदक जितेंद्र डांगी और जयस संगठन के पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस कप्तान से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया , कि उक्त पुलिसकर्मी मनोज बेच नं.923 द्वारा की गई अभद्रता और दादागिरी को लेकर, महाकाली मंदिर के पास जो कैमरे लगे हैं उन्हें चेक करवा कर जांच कर ,कारवाई करने हेतु निवेदन किया ।