झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

राजस्व अधिकारियों की बैठक लेती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख के कार्यो जिसमें में राजस्व वसूली, निर्माणाधीन निर्माण कार्यो के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, विभागीय परिसंपतियों के अनुरक्षण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, लंबित ओडिट कण्डिकाओं की समीक्षा/लंबीत आश्वासन, लंबीत सीएम मॉनिट/सीएम मॉनिट प्रकरण, सीएम हेल्प लाईन निराकरण, आरसीएमएस में बटवारा/नामांतरण/सीमांकन, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, भारत सरकार का LACRRIS पोर्टल, लोक परिसंपत्ति पोर्टल पर जिले द्वारा दर्ज परिसंपतियां, भू माफिया से मुक्त कराई गई भूमियों का आवास प्रयोजन में आवंटन, लंबीत अनुकम्पा नियुक्ति और पेंशन प्रकरण की समीक्षा, वित्तिय वर्ष 2021-22 के दौरान 58 मुख्य शीर्ष 2235/2245 के अंतर्गत व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र, आपदा सुरक्षा पोर्टल पर वर्षा एवं बाढ़/अति वृष्टि से क्षति की दैनिक जानकारी फीडिंग, पीएम किसान एवं सीएम किसान का सत्यापन, स्वामित्व योजना, WebGIS निगरानी, पटवारियों को लैपटॉप वितरण एवं पंजीकरण, एफ आर ऐ वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन एवं नक्शा शुद्धिकरण पखवाडा पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये , बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति उपस्थित थे ।

Trending