झाबुआ

अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध नशीले पदार्थो पर रोक तथा दारू माफियाओं पर कार्रवाई करवाने हेतु हिंदु युवा जनजाती संगठन झाबुआ उतरा मैदान में …!

Published

on

आज हिंदू युवा जनजाति संगठन ने आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में जगह जगह पर अवैध अंग्रेजी शराब , अवैध दारू, अवैध नकली ताड़ी , एवं नशीले पदार्थ जेसे सरस, गांजा , अफीम , डोडा चूरा, आदि पदार्थो का अधिक मात्रा में सप्लाई करना तथा उनका सेवन करने से कई ग्रामीण आदिवासी युवाओं की जाने गई। कई परिवार बेघर हो गए।
नशीले पदार्थो पर रोक सिर्फ सरकार एवं शासन प्रशासन, एवं पुलिस ही लगा सकती है, ।
संगठन ने समाज में जन जागृति लाने हेतु पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन देकर , अवगत कराया, ताकि पुलिस प्रशासन उन सभी दारू माफियाओं पर कार्रवाई कर सके, ओर जितना भी दारू, अंग्रेजी शराब सप्लाई हो रहा उस पर रोक लगे।
हिंदू युवा जनजाति संगठन झाबुआ के द्वारा क्षेत्र के पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें ब्लॉक झाबुआ द्वारा कल्याणपुरा थाने में ब्लाक अध्यक्ष अनिल वसुनिया के नेतृत्व में, ब्लाक थांदला द्वारा अनिल मचार के नेतृत्व में काकनवानी थाना तथा हरीनगर चौकी में दिया, तथा ब्लाक मेघनगर में ब्लॉक अध्यक्ष अनसिंग बबेरिया के नेतृत्व में मेघनगर थाना तथा रंभापुर चौकी में दिया, तथा चौकी मदरानी में मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
जिसमें संगठन के संगठन मंत्री अकलेश रावत , राजेश निनामा , सरसू भटेरा, शंकर पारगी, परेश , राकेश भाभोर, विनोद पारगी , राहुल वसुनिया, महेश मचार, गणेश वसुनिया , राजिया पारगी, कमल निनामा, बबलू, मुकेश , नितेश, जसवंत, राकेश, विजय, नीलेश, गोविंद, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending