झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीएम राईस स्कूल की व्यवस्थाओं का जयजा लिया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमति सिंह – आप जो बनना चाहते है उसकी तरफ आगे बढ़े और सपना पूरा करे ।

छात्राओं द्धारा कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह का स्वागत किया गया ।
स्कूल की जगह का निरीक्षण करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
स्कूल स्टाफ द्धारा अभिनंदन किया गया ।

झाबुआ – सीएम राईस स्कूल जो कल्याणपुरा मॉडल स्कूल के समीप स्वीकृत हुआ है। जिसकी लागत लगभग 20 करोड है। दिनांक 08 अक्टूबर को कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया एवं आस-पास की आवश्यक सुविधा जिसमें सडक निर्माण, पुलिया निर्माण, पेयजल के लिए व्यवस्था का जायजा लिया। उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. वनडे, श्री ज्ञानेश्वर ओझा के द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनिल कुमार झा उपस्थित थे , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह का मॉडल स्कूल की छात्राओं के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया ।

पौधरोपण करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

श्रीमती सिंह के द्वारा छात्राओं के साथ यहा पर वृक्षारोपण किया। मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। कक्षा में जाकर छात्राओं से पढ़ाई एवं केरियर के संबंध में चर्चा की। छात्राओं से रूबरू चर्चा में जानकारी प्राप्त की आप क्या बनना चाहते है। आपका सपना क्या है वह लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे। कक्षा 12 वी के परिणाम आपको नया उत्साह एवं उर्जा देगा जिससे आप निर्धारित कर पायेंगे की आप किस फिल्ड में जाना चाहते है, पूरी लगन पूरी मेहनत से लक्ष्य की और बढ़े और सफलता प्राप्त करे। यदि आपमें लगन है तो गरीबी भी आपको रोक नहीं सकती है ऐसे कई उदाहरण है जिसमें झोपडी में रहने वाले आई.ए.एस, आई.पी.एस बने है। आपके यहा पर बेहतर सुविधा उपलब्ध है इसका भरपूर लाभ ले एवं अपना लक्ष्य प्राप्त करे। इस दौरान मॉडल स्कूल का स्टॉफ एवं थाना प्रभारी श्री दिनेश रावत भी उपस्थित थे ।

Trending