मेघनगर । हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है । उक्त बात थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कहीं साथ ही कहा कि इस समय देशभर में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है आम आदमी का महंगाई के कारण जीना दुश्वार हो रहा है। जिसके चलते अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमरकस 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को आईना बताना होगा। कांग्रेस कमेटी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में अनेकों लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जिनको विधायक भूरिया ने माला पहनाकर कांग्रेसका गमछा डाल कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में कांग्रेस की योजनाओं के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर ने भी कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाया। कांग्रेस प्रदेश सचिव जसवंत भाभर कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह सेहलोत जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, चैन सिंह डामोर, कालू सिंह नलवाया, पारसिंह डिंडोर, गुड्डू ठाकुर, सरपंच रूसमाल मईडा ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुकेश मुनिया, असगर भाई पटवारी, बहादुर हटीला, सुमित्रा मचार, गोरसिंह भूरिया, प्रताप ताहेड, मनीष जैन, बदीया भाई, रोशन बारिया, विक्की डोडियार, तकेसिंह नायक, उदयसिंह हाडा, दुलेश गणावा, कालिया बिलवाल, मसूल भूरिया, रोशन मेडा सहित पंच, सरपंच महिला कांग्रेस,समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, युवक कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, आईटीसेल कांग्रेस, बाल कांग्रेस सहीत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख ने किया व आभार विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने माना ।