झाबुआ

वार्ड नंबर 14 में सीसीबी बैंक कर्मचारी द्वारा शासकीय गली में अवैध वाहन पार्किंग की मनमानी और आमजनों की आवागमन की परेशानी…..

Published

on

झाबुआ – शहर के वार्ड नंबर 14 रामकृष्ण नगर में सीसीबी बैंक कर्मचारी द्वारा शासकीय गली में अवैध रूप से अपने निजी वाहनों को पार्क किया जा रहा है और गली के आवागमन को बंद किया जा रहा है । जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है और आमजन परेशान हो रहे हैं । शहर वार्ड नंबर 14 रामकृष्ण नगर में सीसीबी बैंक कर्मचारी द्वारा एक सरकारी आवाजाही की गली में स्थाई रूप से अपने वाहनों को पार्किंग कर गली का आवागमन ही बंद कर दिया है । इस सीसीबी बैंक कर्मचारी द्वारा शासकीय गली में कभी थार, …. तो कभी डस्टर….. तो कभी…..KIYA… तो कभी गुजरात पासिंग वाहन के अलावा कमर्शियल वाहन जैसे ट्रैक्टर और ऑटो डील से संबंधित वाहनों को भी इस गली में पार्क किया जा रहा है । जब आसपास के रहवासी ने इस कर्मचारी से इन वाहन पार्किंग के बारे में बात की, तो इस कर्मचारी का कहना है कि वाहन यहीं पर खड़े रहेंगे , आपको जो करना है कर लो…। जबकि नियमानुसार मकान निर्माण किया जाता है तो वाहन पार्किंग की सुविधा उन्हें अपने निजी जमीनों पर करनी होती है या फिर इस तरह की जावे कि आवागमन बाधित ना हो । लेकिन इस कर्मचारी ने तो अपने निजी वाहन के साथ-साथ कई बार कमर्शियल वाहन , कहीं बार ऑटो डील कार्य करने पर अन्य वाहनों को भी इस गली में पार्क कर, सरकारी आवाजाही वाली गली को पार्किंग स्थल बना दिया है । पूर्व में इस गली में कच्चा रोड था तथा गंदगी होने के कारण आवाजाही बंद पड़ी थी लेकिन विगत 2 वर्ष पूर्व पार्षद के अथक प्रयासों से इस गली में सीसी रोड निर्माण हुआ और गली अब आवागमन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । सीसी रोड निर्माण के बाद आसपास के रहवासियों ने कई बार इस शासकीय कर्मचारी को वाहन पार्किंग ना करने की बात कही तथा निवेदन भी किया । लेकिन इस कर्मचारी की मनमानी और अपने निजी और कमर्शियल वाहनों के पार्किंग के कारण आवागमन बंद हो गया । जबकि नियम अनुसार किसी भी शासकीय गली के आवागमन को अवरूध नहीं किया जा सकता । आसपास के रहवासियों ने यह भी बताया यदि यह बैंक कर्मचारी अपने निजी और कमर्शियल वाहनों की पार्किंग को ,इस गली में बंद नहीं करता है तो जनसुनवाई में आवेदन देकर कार्रवाई हेतु निवेदन किया जाएगा । जिला प्रशासन को भी चाहिए कि इस तरह की अवैध रूप से बनाए गए पार्किंग को बंद किया जाए और शासकीय गली को आवागमन हेतु खोला जाए। तथा संबंधित बैंक कर्मचारी को सख्त हिदायत भी दी जाए, ताकि भविष्य में यह पार्किंग स्थल ना बन सके ।

Trending