मेघनगर

जर्मनी से आयेगी डाक्टरो की टीम,मरीजों का होगा नि:शुल्क उपचार

Published

on

दो वर्षो के इंतजार के बाद पुनः आयोजित होगा नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर

मेघनगर!
प्रतिवर्ष हो रहे सफल प्लास्टिक सर्जरी शिविर को कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षो से स्थगित किया गया था वर्ष 2022 मे पुनः चौथा सफल प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योती होस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ विशाल नि:शुल्क 11 दिवसीय आर्थोपेडिक एवं प्लास्टिक सर्जरी शिविर जो 31 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक चलेगा रोटरी क्लब अपना मेघनगर के शिविर संयोजक भरत मिस्त्री ने बताया की इस शिविर में जर्मन के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे इस शिविर में छोटी या बड़ी सभी सर्जरी नि:शुल्क होगी यह शिविर नगर के समाजसेवी व नगरवासियों के सहयोग से आयोजित होगा जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर पीए थोमस ने बताया की इस शिविर मे जिन किसी मरीजों को सर्जरी करवाना है वे दिनांक 14-15 अक्टूबर को हमारे डॉ.मार्कुस डामर एवं डॉ टीपी एस तवंर से जांच करवा कर पंजियन करवाएं पहले 100 एवं यही पंजियन मान्य होगा रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष डॉ हितेंद्र खेतेड़िया एवं सचिव मंयंक रांका ने जानकारी दी की इस शिविर में मरीज एवं एक सहयोगी का खाना चाय-नाश्ता एवं ठहरने की संस्था कि ओर से नि:शुल्क रहेगी

Trending