झाबुआ

पेटलावद पुलिस द्वारा वाहन चालको को नशा मुक्ति के संबंध में समझाइश दी गई और शपथ दिलाई गई

Published

on

पेटलावद – पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार जिले में सभी थाना क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को इस संबंध में समझाइश दी जा रही है । इसी कड़ी में पेटलावद एसडीओपी सोनू डाबर के मार्गदशन मे थाना प्रभारी पेटलावद सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में पर आज दिनांक 10 अक्टूंबर को थाना परिसर पेटलावद मे एसडीओपी पेटलावद की उपस्थिति में लोडिंग वाहन चलाने वाले चालकों की मीटिंग ली गई, जिन्हें नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई और वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करने की समझाइश भी दी गई एवं दो पहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की समझाईश दी गई व यातायात के नियमों के पालन करने की बात कही गई। एसडीओपी ने यह भी कहा कि नशा करके वाहन चलाने पर आप स्वयं भी सुरक्षित नहीं रह सकते हैं और सामने से आ रहे वाहन के लिए भी आप परेशानी का सबब बन सकते हैं । पश्चात थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया द्वारा सभी वाहन चालकों को यह भी हिदायत दी कि बार-बार समझाईश के बाद भी यदि आप लोग नहीं मानते हो तो चालानी कार्रवाई भी की जाएगी । अतं मे एसडीओपी और थाना प्रभारी ने सभी वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की शपथ दिलाई और सभी को अपने चिर परिचित को भी हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर समझाइश देने की बात भी कही । ज्ञातव्य है कि पेटलावद पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता के तहत बाइक रैली , पेंपलेट वितरण , छोटी-छोटी मीटिंग के दौरान आमजनों को हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जन जागरूकता आदि अन्य प्रकारों से आम जनों को समझाइश दी जा रही है और अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें ।

Trending