कलेक्टर श्रीमती सिंह – आयुष्मान कार्ड जिस ग्राम में सबसे कम बने है फोकस करे ।
झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे , श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, के प्रक्ररणों का निर्धारित अवधि में निराकरण करें एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के प्रक्ररणों में निराकरण प्रतिवेदन स्पष्ट रूप से दर्ज करेश्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्रामों में यह देखे की किस ग्राम में आयुष्मान कार्ड कम बने है। जिला स्तर से नियुक्त जिला अधिकारी इस पर नियमित मॉनिटरिंग करे एवं धीमि प्रगति का कारण देखे एवं तत्काल उसका निराकरण करे। सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनने वाले ग्रामों का विशेष रूप से फोकस करे एवं कार्यवाही करे। आयुष्मान कार्ड के संबंध में जिला अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। मुख्यमंत्री जनसेवा में प्राप्त आवेदन पत्रों की सुक्ष्मता से जॉच कर पात्रता होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। शिविर का लाभ आम जन को प्राप्त हो रहा है ऐसी कार्यवाही करे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर के समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को दी गई स्वीकृती का वितरण किया जायेगा ।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सीएमएचओ श्री डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, थांदला श्री अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे ।