झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में शासन द्धारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान सक्रिय क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️


कलेक्टर श्रीमती सिंह – नशे से होगा आपका नाश परिवार को बचाए नशे से मुक्त हो ।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में नशामुक्ति के सक्रिय क्रियानवयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सम्नवयक जन अभियान परिषद, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, पीओ शहरी विकास, सिविल सर्जन, प्राचार्य शा.मा.विद्यालय, सीईओ जनपद पंचायत समस्त, सीएमओ समस्त, बीएमओ समस्त, रेडक्रास सोसायटी, लाईन्स क्लब, आजाद विकलांग कल्याण संघ मेघनगर, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी ईशवरीय शक्तिपीठ, शिवगंगा संगठन, सामाजिक महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित की गई थी ।

कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह बैठक को सम्भोदित करते हुए ।

श्रीमती सिंह ने कहा की नशा पूरे परिवार को नष्ट कर देता है। और उनका भविष्य भी खराब कर देता है। इस संबंध में आज प्रातः 7ः30 पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नशीले पद्वार्थ के सेवन एवं उससे होने वाले दुष्पपरिणाम के लिए आयोजित थी। इसमें दो तरीके से कार्य करने की आवश्यक्ता है। प्रथम जो नशे का अवैध व्यापार करते है उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावे एवं द्वितीय लोगों को जागरूक करना जिससे वे नशे से दुर रहे अपने परिवार का ध्यान रख सके। सामाज में नशे की कुरिती से मुक्त करने के लिए हमे सामुहिक प्रयास करना होगा। आप सभी का सहयोग से हम झाबुआ जिले को नशे से मुक्त करा पायेंगे एवं झाबुआ को नशामुक्त करने के लिए सभी लोग आगे आयेंगे , मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार समस्त मध्यप्रदेश में नशीले पद्वार्थो तथा शराब सेवन के दुष्परिणामों से आमजन को जागरूक करने हेतु दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिले में सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं, स्वैच्छिक संस्थाओं, विद्यालयों/महाविद्यलयों में जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाकर नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम को जनआंदोलन का रूप दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है , माननीय मुख्यमत्रीं महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश में आज से नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया , इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग से श्री दिनेश वर्मा उपसंचालक, समग्र अधिकारी कु. निधि ठाकुर, श्री गजेन्द्र सिंह पंवार, प्रमुख कलाकार श्रीमति कुसूम भूरिया, गायत्री शक्ति पीठ से श्री पुरोहित जी, श्री जायसवाल जी, श्री प्रकाश डावर आदि उपस्थित रहें ।

Trending