रामसिंग चौहान होंगे सारंगी चौकी प्रभारी, केलाश सीर्वी का हुआ झाबुआ स्थानांतरण।
सारंगी
सारंगी चौकी प्रभारी के सी सिर्वी का हुआ झाबुआ स्थानांतरण अब सारंगी चौकी चौकी प्रभारी होंगे रामसिंग चौहान। के सी सीर्वी के पदस्थ होने के बाद से ही सारंगी क्षेत्र में चोरी की वारदात में बड़ोतरी हुई थी चौकी प्रभारी अपने दो चार खास को छोड़कर आमजन में अपनी छवि नहीं बना पाए केसी सिरवी अपने कार्यकाल में विवादो में फसे रहे चाहे विवाद सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता के साथ विपक्ष के कार्यकर्ताओं में मारपीट के बाद प्रकरण दर्ज नहीं करने का हो या शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों व्यापारी संघटन,सामाजिक संगठन,धार्मिक संगठन विभिन्न मोर्चे के पदाधिकारी तड़वी पटेल को ना बुलाकर अपनेखास लोगो को बुलाकर फोटो खिंचवा कर अपने अधिकारियों से वाहवाही लूटने का हो शुरू से ही सिरवी के काम करने के तरीके से नागरिक नाखुश नजर आ रहे थे नगर में चोरी की वारदात का खुलासा कर पाने में भी असफल रहे विगत दिनों सांई मोबाइल दुकान से एक से डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये थे बडी बात यह रही कि के सी सीरवी ने सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी आज तक उस चोरी का केस दर्ज करना उचित नहीं समझा ना ही दुकान पर आकर मोका मुआयना किया जिससे नगर की आम जनता और पुलिस का तालमेल नहीं बन पाया जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कमजोर होता जा रहा है नये चौकी प्रभारी के रूप में रामसिंग चौहान आमजन के विश्वास पर कहां तक खरे उतरेंगे ओर सारंगी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल हो पायेंगे या नहीं पुरानी चोरी की वारदातों का खुलासा कर पायेंगे या पिछले चौकी प्रभारी की तरह अपना ढीला रवैया अपनाएंगे