झाबुआ

वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुआ काव्य पाठ का आयोजन

Published

on

झाबुआ/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनरतले आदर्श विद्या मंदिर सिद्धेश्वर कालोनी में महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर विचार एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार कवि भेरूसिंह चौहान”तरंग”थे । सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित उपस्थित साहित्यकार – कवि गणेश प्रसाद उपाध्याय, पी. डी.रायपुरिया , एम.एल. फुलपगारे , सुरेश समीर,भेरूसिंह चौहान “तरंग”, प्रकाध त्रिवेदी ,, प्रवीण कुमार सोनी”पुष्प” ने किया । साथ ही विद्यालय के संचालक सुरेशचंद्र जैन ,समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थीयों ने भी पुष्प अर्पित किए । सुरेशचंद्र जैन ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही उपस्थित साहित्यकार – कवियों का परिचय दिया ।इस अवसर पर सभी कवियोंएवं साहित्यकारों ने महर्षि वाल्मीकि जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर सटीक उदाहरणों के साथ प्रकाश डालते हुए एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां दी । बच्चों ने भी इस अवसर पर कविताएं सुनाई । कार्यक्रम का सफ़ल संचालन प्रवीण कुमार सोनी और आभार व्यक्त किया शिवानी बसोड़ शिक्षिका ने । कार्यक्रम में शिक्षक स्टॉफ नीमा चौहान,, लीना परिहार, निशिका शर्मा ,प्रधानाचार्य शांतिरत्न जैन एवं विद्यार्थी मौजूद थे ।

Trending