DHAR

पीसी एण्‍ड पीएनडीटी अंतर्गत जिला एडवाईजरी बैठक संपन्ना

Published

on

         धार, 10  अक्टूबर 2022/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी सभाकक्ष में  डॉ. शिरिष रघुवंशी की अध्‍यक्षता में पीसी एण्‍ड पीएनडीटी अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।   बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सोनाग्राफी सेन्‍टर/सीटी स्‍केन सेन्‍टर के पंजीयन, पंजीयन के पुन: नवीनीकरण एवं पंजीयन उपरांत संशोधन संबंधी कुल 06 आवेदन की कार्यवाही जो कि एम॰ पी॰ ऑनलाइन के एम॰ आई॰ एस॰ सॉफ्टवेयर के माध्यम से वर्तमान में प्रचलित है। साथ ही 02 आवेदन सोनोग्राफी सेन्‍टर पंजीयन के निरस्‍तीकरण हेतु जिला कार्यालय में प्राप्‍त हुए है। जिसमें आवेदकों  द्वारा सोनोग्राफी सेन्‍टर संचालन बंद करने का उल्‍लेख है। जिस पर निर्णय लिया जाकर उक्‍त सोनोग्राफी सेन्‍टर हेतु नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरान्‍त प्रस्‍तुत निरीक्षण रिपोर्ट का जिला सक्षम प्राधिकारी द्वारा अवलोकन कर एवं समिति के सदस्‍यों के साथ इस संबंध में विचार विमर्श कर प्रत्‍येक सोनोग्राफी सेन्‍टर के आवेदन, निरीक्षण रिपोर्ट एवं अन्‍य आवश्‍यक बिन्‍दुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में य‍ह निर्णय लिया गया कि पीसी एण्‍ड पीएनडीटी अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन जिला स्‍तर पर किया जावे। जिसमें मुख्‍य रूप से स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, सोनोलॉजिस्‍ट को प्रशिक्षण दिया जाकर पीसी एण्‍ड पीएनडीटी अंतर्गत आवश्‍यक नियम एवं प्रारूप से अवगत करवाया जावे। साथ ही जिला सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए गए कि प्रत्‍येक सोनोग्राफी/ सीटी स्‍केन सेन्‍टर का गठित जिला स्‍तरीय टीम द्वारा नियमानुसार निरीक्षण किया जावे। सोनोग्राफी सेन्‍टर पर प्रत्‍येक मरीज का फार्म-एफ की भरे जाने का रिकार्ड पूर्ण रूप से संधारित हो। साथ ही सोनोग्राफी सेन्‍टर पर भ्रुण लिंग परिक्षण निषेध संबंधी बेनर/बोर्ड की अनिवार्य रूप से प्रदर्शित होने के साथ अन्‍य समस्‍त मापदण्‍डों को निरीक्षण किया जावे।

समीक्षा में जो सोनोग्राफी सेन्‍टर/ सीटी स्‍केन सेन्‍टर आवेदन आवश्‍यक अनिवार्य अर्हता पूर्ण कर रहे है उन आवेदनों को पंजीयन/नवीनीकरण/संसोधन हेतु पात्र माना गया। 

        बैठक में डॉ. के.के. सोनी, नोडल अधिकारी पीसी एण्‍ड पीएनडीटी जिला धार एवं समिति के अन्‍य सदस्‍य, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Trending