झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त किए। श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है। जनसुनवाई में प्रति मंगलवार को योजना से संबंधित विभाग के कार्यलय प्रमूख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं विभाग में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा मे निराकरण करेंगे ।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए उसमें प्रार्थी श्री पीसू पिता भूरा जाति डामोर निवासी नरवालिया जिला झाबुआ के द्वारा वर्ष 2008 में बीट ढेबर के कक्ष क्रमांक 286 में वन भूमि का पट्टा वन अधिकार पत्र मिला था जिसका क्षेत्रफल 1.20 हैक्टेयर था किन्तु वर्ष 2018-19 में गांव के लोगों द्वारा जमीन छिनने के हिसाब से झगडा किया गया। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा अंतरवेलिया चौकी पर दी थी तथा वन विभाग व थाने वालों ने प्रार्थी को फिर से खेती करने को कहा। प्रार्थी द्वारा फिर से जमीन पर खेती की जा रही थी एवं इस वर्ष फिर से इन लोगों द्वारा हमको डरा धमका कर खेती नहीं करने दी और हमारे उपर दबाव बना कर फिर से जमीन छिन रहे है इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री मेंगु बिजिया के द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार की राशि व्यवसाय हेतु प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री ननसु पिता दलिया डामोर निवासी सजेली नानीया सात पोस्ट सजेली मालजी तहसील मेघनगर के द्वारा वन अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत दावा आवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री चेनसिंह पिता श्री माला बारिया निवासी ग्राम कुण्डला तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा कृषि कार्य हेतु यूनियन बैंक शाखा झाबुआ से केसीसी ऋण 1 लाख 25 हजार रूपये का लिया था। जिसके लिए प्रार्थी द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत के लिये व शेष राशि प्रार्थी को दी गई, प्रार्थी द्वारा ली गई रिश्वत 50 हजार रूपये वापस दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती नीरमा बैवा स्व. श्री जामसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरी तहसील व जिला झाबुआ के ससुर के द्वारा भूमि पुत्री को व पुत्री के बच्चों को दी जा रही है। हम प्रार्थीगण को नहीं दी जा रही है। भूमि में हिस्सा दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री मुकेश पिता रूघनाथ राठौड निवासी ग्राम सरदार मार्ग राणापुर तहसील राणापुर जिला झाबुआ के द्वारा पेत्रक कृषि भूमि पर विवाद उचित निराकरण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है , जनसुनवाई के प्रक्ररणों की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा की जनसुनवाई से संबंधित सभी जिला अधिकारी प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई के प्रक्ररणों का तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
आज जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राघुसिंह बघेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे ।