झाबुआ

सिद्धेश्वर कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार कर रहा मनमानी ……….नगर पालिका सब इंजीनियर बना लापरवाह ……

Published

on

सिद्धेष्वर काॅलोनी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य में रहवासियों ने अनदेखी को लेकर नपा सीएमओ को दिया आवेदन, रोड़ की ऊंचाई पूर्व में निर्मित सड़क की तरह रखने की मांग

झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 18, सिद्धेष्वर काॅलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर बुनियादी हाईस्कूल तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है। रोड सिद्धेश्वर काॅलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर बुनियादी हाईस्कूल तक बनेगा, जो करीब 400 मीटर का होकर लागत 23.78 लाख रू. है। एजेंसी का नाम राज ट्रेडर्स झाबुआ है सीसी राेड निमाण अब तक रोटरी सेल के समीप तक कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें इस काॅलोनी के रहवासी राकेश भानपुरिया, कपिल चैरसिया सहित आसपास के अन्य रहवासियों ने बताया कि उनके द्वारा नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया को आवेदन देकर अवगत करवाया है कि अब तक जो सीसी रोड़ निर्माण कार्य हुआ है, उसमें पूर्व सीसी रोड़ की खुदाई व्यवस्थित एवं गहराई तक नहीं करते हुए उसके ऊपर ही मिट्टी, पत्थर डालकर सीमेंटीकरण किया जा रहा है। ऐसा करने पर आगामी वर्षाकाल में रहवासियों के मकान एवं दुकानों से रोड़ की ऊंचाई अधिक होने सड़क पर बारिश का पानी एकत्रित होकर घरों एवं दुकानों में घुसेगा। यह पानी जहां किचड़ फैलाएगा वहीं गंदगी को भी बढ़ावा देगा। पूर्व में भी इस सीसी रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सब इंजीनियर की लापरवाही को लेकर कुछ वार्डवासी ने नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया था जिसमें रोड 8 इंच (माेटाई )के बजाय 5 इंच (माेटाई )बनाने की शिकायत की थी | इस तरह ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है और गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है |

यह की मांग
इस हेतु उक्त रहवासियों ने मांग स्वरूप कहा कि पहले पूर्व सड़क की गहराई तक खुदाई की जाए, बाद नवीन सीसी रोड़ इसके ऊपर बनाया जाए, ऐसा करने से पूर्व सड़क के लेवल में ही नवीन सड़क बनने पर घरों एवं दुकानों में बारिश एवं सफाई का अन्य गंदा पानी जमा नहीं होगा।

– हाॅं इस मामले में कुछ रहवासियों ने मुझे आवेदन दिया है। इंजिनियर से चर्चा कर निर्देशित करता हूॅ।
एलएस डोडिया, सीएमओ, नगरपालिका झाबुआ।

Click to comment

Trending