अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को सुना और देखा गया ।

हितग्राही को हितलाभ का वितरण किया गया ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को सुनते हुए ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, हितग्राहीगण उपस्थित थे ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न जिले के हितग्राहियों से संवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों में पात्रधारी अधिक से अधिक आवेदन करें। उन्होंने कहा गरीब का राशन गरीब तक पहुंचे, किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा भूमिहीन को रहने के लिए जमीन, अधिक और असमय वर्षा से फसलें प्रभावित होने का सर्व कराया जाकर फसल बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा हर घर जल पहुंचाने हेतु जल जीवन मिशन के तहत कार्य क्रिया जा रहा है। उन्होंने अवैध शराब और नशिले पदार्थ बैचने वालों की जडों पर प्रहार के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाकर अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। अलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली सुना और देखा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टोरेट आडिटोरियम में आयोजित हुआ। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Trending