झाबुआ

रोटरी इंटरनेशनल का मुख्य मोटो प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाना -ः पास्ट गर्वनर रो. डाॅ. गजेन्द्रसिंह नारंग

Published

on


स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी की सेवा अनुकरणीय -ः एसपी श्री अगम जैन
करीब 15 लाख लागत से नवजात शिशुओं के उपचारार्थ उपयोगी 2 बबल सी पेप मशीन एवं 5 इन्फयूजन पंप प्रदान किए गए
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में गरिमामय समारोह का हुआ आयोजन


झाबुआ। रोटरी इंटरनेशनल मंडल-3040 एवं रोटरी क्लब आजाद द्वारा मेचिंग ग्रांट न. 2127129 (2020-2021) अंतर्गत 13 अक्टूबर, गुरूवार सुबह 10.30 बजे से जिला चिकित्सालय के समीप ट्रामा सेंटर हाल में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ गेस्ट बतौर रोटरी 2020-2021 गर्वनर रो. डाॅ. गजेन्द्रसिंह नारंग, डीआरएफसी एवं पीडीजी रो. अतुल गार्गव, डीजीएससी सुशील मल्होत्रा उपस्थित रहे। स्पेशल गेस्ट के रूप में कलेक्टर झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, युवा डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, रोटरी के ग्रांट सिटी कोर्डिनेटर एवं मंडल सचिव रो. संजयकुमार कांठी, वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया, नुरूद्दीन भाई बोहरा एवं प्रदीप रूनवाल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपीएस ठाकुर एवं सिविल सर्जन डाॅ. बीएस बघेल ने की।


प्रारंभ में अतिथियों द्वारा विद्या एवं ज्ञान की देवी महा-सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। बाद सभा प्रारंभ करने की घोषणा रोटरी क्लब आजाद के पूर्व अध्यक्ष रो. देवेन्द्र पटेल ने की। चर्तुविध परीक्षण मंत्र का वाचन डाॅ. वैभव सुराना ने किया। रोटरी गर्वनर (2020-2021) रो. गजेन्द नारंग ने ग्रांट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोटरी इंटनरेषन का मुख्य मोटो स्वास्थ्य और शिक्षा ही है। प्रत्येक नागरिक तक समुचित शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो, यह रोटरी का संकल्प और ध्येय है। रो. नारंग ने दोनों उपकरणों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह नवजात बच्चों के गंभीर उपचार मंें काम आएंगे। पीडीजी एवं डीआरएफसी रो. अतुल गार्गव ने रोटरी इंटरनेषनल एवं मंडल द्वारा आगामी किए जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी दी। रो. सुषीलल मल्होत्रा ने ग्रांट की विधिवत् कार्रवाई कर सभी दस्तावेज डिस्ट्रीक हाॅस्पिटल के अधिकारियों को सुपर्द किए।
रोटरी सदस्यों की समर्पणता ही संस्था की पहचान है
नवागत जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह ने रोटरी के कार्यो की प्रसंषा करते हुए बताया कि पूरे भारत वर्ष में रोटरी के सदस्य पूर्णतः समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, यहीं संस्था की पहचान है। रोटरी परिवार ने जिला चिकित्सालय में आज जो स्वास्थ्य उपकरण डोनेट किए है, वह बच्चों के उपचार में काम आएंगे। एसपी श्री जैन ने कहा कि षिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी रोटरी की सेवाएं अनुकरणीय है। आपने संस्था के कार्यो को सभी के लिए आदर्श बताया। सीएमएचओ डाॅ. ठाकुर एवं सिविल सर्जन डाॅ. बघेल ने अवगत करवाया कि पिछले कई वर्षो से रोटरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करती आ रहीं है। रोटरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शासन-प्रशासन के सहयोग से अब तक कई बड़े कैंप लगाकर अनेको रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
2 बबल सी पेप मशीन एवं 5 इन्फयूजन पंप भेंट किए गए
मेचिंग ग्रांट के सिटी कोर्डिनेटर एवं मंडल सचिव संजयकुमार कांठी ने बताया कि क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पहले चर्चा की। उनके द्वारा नवजात बच्चों के उपराचार्थ जरूरी बबल सी पेप और इनफ्यूजन पंप की आवश्यकता बताई। जिस पर रो. कांठी द्वारा पीडीजी रो. डाॅ. गजेन्द्रसिंह नारंग से संपर्क किया गया और आपने यह ग्रांट तुरंत स्वीकृत करवा कर यह मशीनें जिला अस्पताल को उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की। आज समारोह के माध्यम से करीब 15 लाख की लागत से जिला चिकित्सालय को 2 बबल सी पेप मषीन एवं 5 इन्फयूजन पंप प्रदान किए गए।
क्लब को शुभकामनाएं प्रेषित की
उक्त सफल आयोजन के लिए पास्ट गर्वनर रो. गजेन्द्रंसिह नारंग ने वरिष्ठ रोटेरियन संजयकुमार कांठी एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह का सफल संचालन रोटरी क्लब आजाद अध्यक्ष नीरज गादिया ने किया एवं सभी का आभार क्लब सचिव मनोज कटकानी ने माना। मेचिंग ग्रांट को सफल बनाने में विशेष सहयोग क्लब के चार्टर अध्यक्ष डाॅ. संतोष प्रधान, वरिष्ठ रोटेरियन अजय रामावत, अजय शर्मा, श्री राम शर्मा, युवा अक्षय कटारिया, पराग रूनवाल, अतिशय देशलेहरा एवं महेश कोठारी आदि ने प्रदान किया।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष कार्तिक नीमा, सचिव ईदरीश बोहरा, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रांका, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती समता कांठी, इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ शक्ति संस्थापक डाॅ. शैलू बाबेल, अध्यक्ष हंसा कोठारी, पूर्व अध्यक्ष रितू सोडाणी, विधि धारीवाल, जैन सोषल ग्रुप ‘मेन’ से वरिष्ठ भरत बाबेल, जेएसजी ‘मैत्री’ से अध्यक्ष जय भंडारी, सकल व्यापारी संघ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज बाबेल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एम किराड़, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र बामनिया, जयंत द्विवेदी, पीआरओ सुधीरसिंह कुशवाह, राजेन्द्र लालन, धु्रुव कांठी, युवा भाजपा नेता शैलेष बिट्टू सिंगार, दीपक डोडियार, सुश्री अनिला बेस के साथ अन्य वरिष्ठ समाजसेवी, गणमान्यजन और स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे ।

Trending