RATLAM

हेल्प लाईन एप् के माध्यम से नाम जोडने हेतु आवेदन करें1 जनवरी को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा वोटर

Published

on

राजेन्द्र कुमार सोनी प्रादेशिक जन समाचार

रतलाम 13 अक्टूबर 2022/ स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे विद्यार्थीगण वोटर हेल्प लाईन ए्प के माध्यम से निर्वाचक नामावली में नाम जोडने हेतु फार्म 6 प्रस्तुत कर सकते हैं। इस हेतु शैक्षणिक संस्थाओंमहाविद्यालयों के प्राचार्यों को नोडल अधिकारी नामांकित किया जाकर विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक फार्म प्रस्तुत करने हेतु पात्र मतदाताओं से अपील की जाती है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 01.01.2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और नामावली में नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए हैंअपने प्रभार क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी को एकफोटोनिवास तथा आयु संबंधित दस्तावेजप्रस्तुत कर सकते हैं या स्वयं अपने मोबाईल के माध्यम से वोटर हेल्प लाईन एप्प डाउनलोड कर फार्म दर्ज कर यूनिक मोबाईल नम्बर के माध्यम से ई-ईपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड कर सकते है।

Trending