DHAR

छात्राओं को दो दिवसीय सजावटी वस्तुओं को प्रशिक्षण दिया

Published

on

धार, 14 अक्टूबर  2022/ शासकीय कन्या महाविदयालय धार में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत छात्राओं को दो दिवसीय सजावटी वस्तुओं का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें कु नम्रता जाधव ने छात्राओं को दीया सजाना, झूमर बनाना, रंगोली एवं मांढना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। इस हेतु छात्राओं ने सजावटी सामग्री एवं उत्पादित वस्तुओं को क्रय विक्रय करने एवं बाजार में अपनी सामग्री को व्यवसायिक तौर पर विक्रय करने की सीख दी गई । इस प्रशिक्षण में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण में दीपावली के उपलक्ष्य में बनाई जा रही मिठाइया एवं नमकीन के स्टॉल के माध्यम से विक्रय किया जाएगा तथा छात्रों द्वारा तैयार की गई सामग्री को भी इस स्टाल में बेचा जाएगा। इस अवसर पर डॉ कुसुम बौरासी द्वारा छात्राओं को भविष्य में स्वरोजगार हेतु प्रेरित होने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सहभागिता कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया1

Trending