धार, 14 अक्टूबर 2022/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत व जिला पंचायत धार एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शुक्रवार को जनपद पंचायत गंधवानी मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 25 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया।एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के अनुसार 11 युवाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक श्री दादू सिंह जाला मॉजूद थे। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को धरमपुरी मेंत्र 17 अक्टूबर मनावर में, 18 अक्टूबर को सरदारपुर में, 19 अक्टूबर को नालछा में, 20 अक्टूबर को बदनावर में तथा 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत धार में कुल 8 दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन जनपद पंचायत स्तर पर प्रातः 10.30 बजे से किया जावेगा ।