अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर आबकारी पुलिस ने 33 लाख 60 हजार मूल्य की विदेशी मदिरा जप्त की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री सिंह – अवैध शराब माफियाओं को छोड़ेंगे नही ।

आबकारी अमले द्वारा जप्त मदिरा ।


अलीराजपुर – प्रदेश में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत अलीराजपुर जिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देश के पालन में आबकारी विभाग द्वारा अबैध शराब की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से निरंतर क्षेत्र भ्रमण, रात्रि गश्त व सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को रात्रि गस्त हेतु दो दलों का गठन किया गया। कुक्षी रोड़ पर रात्रि गस्त के दौरान लगभग 12 बजे नानपुर मदिरा दुकान के पास खड़े ट्रक क्र. जीजे 34 टी 7371 आबकारी टीम द्वारा पूछताछ एवं जांच की गई थी ,जिसमें शराब होना पाई गई, ड्राइवर द्वारा उक्त शराब संबंधी वैद्य परमिट क्र. 075873 दिनांक 13/10/2022 प्रस्तुत गया था, शराब का परमिट सही होने पर परमिट ड्राइवर को वापस कर आबकारी टीम मौका स्थल से नानपुर टोल नाके की ओर रवाना हुई। इसी दौरान टोल नाके के पास रात्रि में लगभग 1.30 बजे एक अन्य ट्रक क्र एमपी 09 केडी 2168 को रोककर पूछताछ करने पर संदिग्ध प्रतीत होने से वाहन की जांच की गई। वाहन में 1400 पेटी बीयर शराब होना पायी। ड्राईवर से शराब संबंधी वैधानिक दस्तावेज, परमिट मांगने पर प्रस्तुत नहीं किए गए। इस कारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन ट्रक व शराब कब्जे आबकारी लेकर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के नियत प्रावधानों अनुसार कार्यवाही की गई। जप्त शराब की कीमत लगभग 33 लाख 60 हजार रूपये है तथा वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रूपये है ।

Trending