अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह सख्त निर्देश घरों में गीला और सुखा कचरा पृथक-पृथक एकत्रित किये जाने हेतु 2 डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


कलेक्टर श्री सिंह – आदेश का पालन नहीं होने पर होगी अर्थदंड की कार्रवाई

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका अलीराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह ने संकल्प पारित किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को अपने-अपने घरों में गीला और सुखा कचरा पृथक-पृथक एकत्रित किये जाने हेतु 2 डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा। गीला एवं सुखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबीनों में नहीं देने पर कचरा नहीं लिया जाएगा तथा संबंधित पर 200 रूपये अर्थदंड निर्धारित रहेगा। साथ ही खुले स्थान जैसे खाली प्लॉट, नदी-नालों गलियों, खेल मैदान, घर के आसपास, दुकान के बाहर कचरा फैंकने पर राशि 500 रूपये का अर्थ दंड निर्धारित रहेगा ।

Trending