झाबुआ

सेवाभारती के तत्वावधान में आभूषण बनाना सीखे

Published

on

शनिवार सुबह हाथों से बनाये गहनों की एक  निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वेस्ट से बेस्ट का ध्यान रखते हुए यह प्रशिक्षण दिया गया।
    कार्यालय पर बहनों को यह प्रशिक्षण रतलाम से पधारी श्रीमती निलेश्वरी पाटीदार ने दिया।
   कार्यशाला का शुभारम्भ  माँ सरस्वती के श्लोक के साथ हुआ।
पश्चात पधारे प्रशिक्षक व साथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। उपस्थित  समित्ति की भारती सोनी,लक्ष्मी झरबड़े, खुशी झरबड़े, सीता भूरिया जी थी साथी ही प्रशिक्षार्थी बहनों ने बहुत ही  तल्लीनता से आभूषण बनाना सीखे। करीब 3 घण्टे यह कार्यशाला चली
आभार सीता भूरिया जी ने माना।पश्चात स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम  का समापन किया गया।

Trending