झाबुआ

झाबुआ – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र वितरीत किए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️


नगर पालिका झाबुआ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन संपन्न

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्धारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती कविता सिंगार को प्रमाण पत्र सोपते हुए ।

झाबुआ – आज प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नगर पालिका झाबुआ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा के द्वारा संपन्न करवाई गई। नगर पालिका झाबुआ के सभी 18 पार्षद उपस्थित थे। सभी कार्रवाई नियमानुसार संपादित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे। मतदान के पश्चात मतगणना में श्रीमती बसंती बारिया को 5 मत, श्री धूमसिंह डामोर को 4 मत एवं श्रीमती कविता शैलेंद्र सिंगार को 9 मत प्राप्त हुए ।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित लाखन सिंह सोलंकी को प्रमाण पत्र सोपते हुए ।

नगरपालिका झाबुआ के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कविता शैलेंद्र सिंगार निर्वाचित घोषित की गई एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री लाखन सिंह सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र नगर पालिका झाबुआ के अध्यक्ष और नगरपालिका झाबुआ के उपाध्यक्ष के लिए प्रदान किया गया , इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम झाबुआ श्री सुनील कुमार झा, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, नगर पालिका झाबुआ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री जितेंद्र सोलंकी, स्थानीय निर्वाचन के जिला स्तरीय प्रशिक्षक प्रो. डॉ. रविंद्र सिंह, श्री एस के तिवारी, श्री हरीश कुंडल, श्री अजय कुशवाहा, श्री सुशीम जायसवाल एवं प्रभारी पी आर ओ श्री सुधीर कुशवाह, अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन श्री एजाज कुरैशी, जिला नाजीर श्री कमलेश जैन उपस्थित थे। सभी कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ पूर्ण हु। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया

Trending