झाबुआ

बाल स्वयंसेवको ने किया कदमताल ===================== नगर मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Published

on

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बाल स्वयंसेवको का पथसंचालन स्थानीय हनुमान अस्ट मंदिर से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः हनुमान अस्ट मंदिर परिसर पहुचा । संचालन मे 6 से 16 वर्ष तक के छोटे छोटे बाल स्वयंसेवक हाथो मे दंड लिए घोष नाद करते हुए तीन तीन की लाइन बनाकर चल रहे थे नगर मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर बाल स्वयंसेवको का स्वागत किया गया ।इस वर्ष बाल संचालन मे सर्वाधिक बाल स्वयंसेवक सम्मिलित हुए जिसमे बालस्वयं सेवको का उत्साह देखते हि बन रहा था। संचलन् के पूर्व खंड बौद्धिक प्रमुख मुकेश जी अमलियर ने सम्बोधित करते हुए कहा की देश की स्वतंत्रता व संस्कृति संरक्षण मे बाल स्वयंसेवको की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है हमारी प्रेरणा भक्त प्रेहलाद व छत्रपति शिवाजी महाराज है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जयेंद्र शर्मा जी द्वारा की गई व नगर कार्रवा आंनद जी राठौड़ मंचासीन थे।

Trending