झाबुआ

विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति शिविर का बामनिया में आयोजन

Published

on

झाबुआ 17 अक्टूबर, 2022। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल के निर्देशानुसार जिले के बामणिया में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर समस्त खाद्य कारोबारियों के लिए खाद्य पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बामणिया तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से खाद्य कारोबारियों द्वारा खाद्य पंजीयन के लिए आवेदन किया गयाद्य शिविर में कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें पंजीयन प्रदाय किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन से उपस्थित राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई के द्वारा खाद्य पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत सब्जी ,फल, विक्रेता, मांस विक्रेता, मछली अंडा विक्रेता, पान ग़ुमटी, पानी पुरी चाट सेंटर, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, समस्त किराना दुकान, होटल, रेस्टोरेंट स्वयं सहायता समूह, शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में संचालित कैंटीन, आइसक्रीम पार्लर, बेकरी, मेडिकल दुकान इत्यादि को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है। बिना खाद्य पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति व्यवसाय संचालन पाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान है।

Trending